कोर्ट में फिल्मी सीन! सजा सुनते ही अदालत से भागा आरोपी, जज ने सुनाई थी 10 साल की कैद

भोपाल से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां हत्या की कोशिश के मामले में सजा सुनाते ही आरोपी कोर्ट से फरार हो गया। आरोपी आसिफ खान उर्फ टिंगू को कोर्ट ने हत्या की कोशिश में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी। यह मामला 2021 में 1000 रुपये को लेकर हुए झगड़े और हमले से जुड़ा है। इस केस में टिंगू का साथी राजा खान भी आरोपी था, लेकिन सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह मामला न्यायाधीश नीलू संजीव श्रृंगीऋषि की अदालत का है, जहां टिंगू को 10 साल की सजा सुनाई गई। लेकिन जैसे ही सजा का ऐलान हुआ, टिंगू कोर्टरूम से निकलकर भाग गया। इस अप्रत्याशित घटना से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट के कर्मचारियों ने तुरंत उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन टिंगू गायब हो चुका था। इसके बाद घटना की सूचना एमपी नगर थाना पुलिस को दी गई और न्यायाधीश ने आरोपी के खिलाफ एक नया केस दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
यह घटना 3 अप्रैल 2021 को भोपाल के कालीबाड़ी बरखेड़ा इलाके में हुई। जहां फरियादी शाहरूख खान पर सुबह करीब 4 बजे टिंगू और राजा ने मिलकर हमला किया था। आरोप है कि शाहरूख ने जब 1000 रुपये देने से इनकार कर दिया, तो दोनों ने उसके सिर पर चाकू और धारदार हथियार से हमला किया। जिसके बाद शाहरूख को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से घटना की जानकारी मिलने पर गोविंदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने टिंगू को दोषी ठहराया। लेकिन उसका कोर्ट से भाग जाना पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।