ओवरटेक को लेकर झगड़ा, युवक ने महिला के मुंह पर जड़ा थप्पड़

ओवरटेक को लेकर झगड़ा, युवक ने महिला के मुंह पर जड़ा थप्पड़
-थप्पड़ लगने से जमीन पर गिरी महिला, फुटपाथ से सिर टकराने से फटा सिर
मोहाली। Vishal Sharma|फेज-5 लाइट प्वाइंट पर ओवरटेक को लेकर हुई बहसबाजी में एक युवक ने महिला के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं थप्पड़ लगने से महिला नीचे गिरी और फुटपाथ से सर टकराने पर उसका सिर फट गया। उसे घायल हालत में सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। घायल के कहने पर डाक्टर ने संबंधित थाना पुलिस को पूरी घटना की सूचना दे दी है।महिला ने आरोप लगाया कि हमला करने का कारण केवल इतना था कि ओवरटेक करने पर उसने युवक को डांटा था, जिस पर उसने उसके साथ बदतमीजी की और हमला कर फरार हो गया।
घायल अल्का शर्मा निवासी फेज-1 ने बताया कि शनिवार करीब शाम पांच बजे वह अपनी बेटी के साथ फेज-5 की मार्केट में किसी काम से स्कूटी पर जा रही थी। जब वह फेज-5 की लाइट प्वाइंट पर पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार कार में युवक आया जो काफी तेजी से उन्हें ओवरटेक कर निकल गया। इससे उनकी स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया। इस पर जब आगे जाकर उसने कार चालक को ओवरटेक करने के लिए डांटा तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा और कार से निकलकर महिला को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वह युवक वहां से फरार हो गया। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।