गुरुग्राम में ED की छापेमारी: कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर की 44.55 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क, 3700 लोगों को लगाया चूना

0

ED Raid in Gurugram: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय की टीम ने छापेमारी करके पानीपत से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर और उसके दोनों बेटों की करीब 44.55 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है। यह कार्रवाई ED की टीम ने PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत 3700 से ज्यादा घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी के मामले में अस्थायी रूप से की गई है। विधायक और उसके दोनों बेटों की कुर्क की गई संपत्ति मेसर्स साईं आइना फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी है।

 

 

पहले भी हुई थी छापेमारी

पिछले साल भी ED ने कई बार पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में 13 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों में तीन एकड़ की कृषि जमीन, 2 हजार 487 वर्ग मीटर की व्यवसायिक जमीन और 8 आवासीय फ्लैट समेत  लोगों से जुड़ी करीब 96 लाख रुपए की चल संपत्तियां शामिल हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद (FDR) और बैंक खातों में पैसे के रूप में शामिल हैं। बता दें कि धर्म सिंह छोक्कर और उसका बेटा विकास छोक्कर फरार है। जबकि विधायक का दूसरा बेटा सिकंदर छोक्कर जमानत पर है।

 

 

घर के  देने के नाम पर लोगों को लगाया चूनाया

ऐसा कहा जा रहा है कि माहिरा इंफोटेक, सीजर बिल्डवेल और माहिरा बिल्ड टेक ने गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में लोगों को किफायती आवास योजना के तहत घर देने का वादा किया गया था, इसके लिए कंपनियों ने 3,700 से अधिक घर खरीदारों से करीब 616.41 करोड़ रुपए लिए थे। ये सभी कंपनियां लोगों को मकान देने में असफल रही हैं।

 

 

घर देने के लिए जिन लोगों से पैसे लिए गए थे, उस पैसे का इस्तेमाल पूर्व विधायक और उनके बेटों ने अपने निजी फायदे के लिए किया था। जिसके बाद धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। लेकिन धर्म सिंह छौक्कर और विकास कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 19 मई को पेश होने के लिए आदेश दिया था। ईडी ने गुरुग्राम पुलिस की मदद से साईं आइना फार्म्स और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ  धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *