Earthquake: राजस्थान के सीकर भूकंप, आधी रात को महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9
राजस्थान के सीकर में शनिवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई है. भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, जान-माल के किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, जो कि राहत की खबर है. बताया जा रहा है कि भूकंप शनिवार की रात करीब 11.47 पर आया.
https://x.com/ANI/status/1799578024280523000?t=yQmb9IYuLjXdwM8iBr7eHg&s=19
सीकर के लोगों ने करीब 10 सेकंड तक ये झटके महसूस किए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का अनुमान है कि भूकंप का सेंटर सीकर से 15 किलोमीटरकी दूरी पर और 5 किलोमीटर नीचे था.
देर रात भूकंप आने के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में थे. धरती कांपने ले लोग डर गए और तुरंत घरों के बाहर निकलना शुरू कर दिया. हालांकि, राहत की बात यह रही है कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि कोई बड़ा नुकसान कर सके.
इन जिलों में महसूस किया गया भूकंप
जानकारी मिल रही है कि भूकंप के झटके सीकर समेत आसपास के कई जिलों में महसूस किए गए. डीडवाना समेत कुचामन, लाडनूं, सालासर, सीकर खाटू श्याम जी, मकराना तक भूकंप झटकों पता चले हैं.