कटरा-श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल सफल: फरवरी में लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानें इसके हाईटेक फीचर्स

0

जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का सपना सच होने जा रहा है। शनिवार (25 जनवरी) को इसका ट्रायल पूरा हुआ। ट्रेन कटरा से सुबह 8 बजे रवाना हुई और श्रीनगर पहुंचने में सिर्फ 3 घंटे का समय लिया। यात्रियों के बीच जब इसकी घोषणा हुई, तो प्लेटफॉर्म पर ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे। यह ट्रेन 160 किमी का सफर बेहद आरामदायक और तेज गति से पूरा करेगी। जम्मू-कश्मीर के ठंडे मौसम को देखते हुए इसे खास तौर से तैयार किया गया है।

माइनस 10 डिग्री में भी दौड़ेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन कश्मीर की कड़ाके की ठंड में भी सफर कराने में सक्षम होगी। इसके कोच और बाथरूम में हीटर लगाए गए हैं। ट्रेन के ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंडशील्ड लगाई गई है, जिससे माइनस तापमान में भी साफ विजिबिलिटी बनी रहेगी। हीटिंग सिस्टम पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से बचाएगा। इसके अलावा, ट्रेन के इंजन में बर्फ जमने की कोई संभावना नहीं होगी। यह हाईटेक ट्रेन कश्मीर के बर्फीले इलाकों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।

 

वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इसमें बायो-वैक्यूम टॉयलेट, सेंसर वॉटर टैप और फोल्डेबल स्नैक टेबल शामिल हैं। ट्रेन में 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं। स्वचालित दरवाजों और अपग्रेडेड लगेज रैक ने सफर को और आरामदायक बना दिया है। इसके अलावा, जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। यह ट्रेन न केवल तेज है बल्कि हवाई जहाज जैसी सुविधाओं से लैस है।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत ट्रेन-2.0 के तहत 12 बड़े बदलावों की जानकारी दी है। इस वर्जन में 8 जनरल कोच, 12 थ्री-टियर स्लीपर कोच और 2 गार्ड कंपार्टमेंट होंगे। ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि अगले दो सालों में ऐसी 50 ट्रेनें तैयार की जाएगी। साथ ही, सुरक्षा बढ़ाने के लिए इंजनों पर कैमरे और पॉइंट मशीन के नए डिजाइन लगाए जा रहे हैं।

कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी का सपना पूरा  
वंदे भारत ट्रेन जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नई शुरुआत लेकर आया है। प्रधानमंत्री फरवरी में इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से जम्मू-कश्मीर के लोग देश के अन्य हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे। यह ट्रेन कश्मीर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर