नशे के खिलाफ लुधियाना के गांव तलवंडी में DGP ने की रेड, तीन घरों से नशा बरामद

लुधियाना। स्पेशल डीजीपी गुरप्रीत दिओ ने बुधवार को थाना लाडोवाल के इलाकों में विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने नशे के लिए बदनाम गांव तलवंडी में पुलिस ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में कई घरों में छापेमारी की। यहां तीन घरों से नशा बरामद किया गया।
यह कार्रवाई पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम के तहत की गई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अभियान में शामिल रहे। कुछ गांवों में नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल की जरूरत होती है, इसलिए आज करीब 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह ऑपरेशन चलाया।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now