Delhi Election 2025 Voting Live: दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक हुई 46.4% वोटिंग, अरविंद केजरीवाल ने लगाया बूथ एजेंट्स को बंदी बनाने का आरोप

0

दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आम आदमी पार्टी जहां अकेले दम पर तीसरी बार सरकार बनाने का प्रयास करेगी, वहीं बीजेपी का 27 साल से सियासी सन्यास को खत्म करने का प्रयास रहेगा। इसके अलावा, कांग्रेस भी शीला दीक्षित सरकार के शासनकाल की याद दिलाकर बाजी पलटने की उम्मीद कर रही है। दिल्ली में 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जो कि कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी तमाम अपडेट्स…

Delhi Voting Live Updates

अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप

दिल्ली में वोटिंग के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये तो हद हो गई है कि रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखा जाएगा। उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो ह्यूमन राइट्स का उल्लघंन है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हैं।

 

आप सांसद राघव चंड्डा ने कहा है कि रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा दिया जाता है। लेकिन, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मतदान केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी AAP के रिलीवर को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर रिलीवर अंदर नहीं गया और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा। इससे हमें नहीं पता चल सकेगा कि कितनी वोटिंग हुई?। राघव चड्ढा ने कहा कि न ही ये पता चलेगा कि बूथ पर फर्जी वोटिंग या किसी तरह का विवाद तो नहीं था। ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, ये सारी बातें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकतीं। इसलिए,  मैं पूरे प्रशासन से मांग करता हूं कि हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की है, हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने की परमिशन दी जाए। सभी को एक समान अवसर होना चाहिए और जो वोटर किसी भी पार्टी को वोट देना चाहता है, उसे उस पार्टी को वोट देने की परमिशन दी जानी चाहिए।”

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि अब अगर आखिरी दिन कोई हस्तक्षेप हुआ और कोई गुंडागर्दी हुई तो ये अच्छा नहीं है। हमने ये सारी बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली और डीएम को भी लिखित में दे दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर