हिमांशु जाखड़ को सीएम सैनी ने दी बधाई: जेवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक, बोले- जित जावैं हरियाणवी, लठ गाड़ कै आवैं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ को बधाई दी है सीएम सैनी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट के जरिये हिमांशु जाखड़ का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी है। सीएम सैनी ने लिखा है कि ‘जित भी जावैं हरियाणवी, लठ गाड़ कै आवैं हरियाणवी’। पोस्ट के जरिये सीएम सैनी ने कहा कि हिमांशू जाखड़ ने सऊदी अरब में आयोजित अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करके देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम सैनी ने पोस्ट के माध्यम से कहा है कि खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ के अद्भुत प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है। उनकी उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि आशा करते हैं कि भविष्य में भी हिमांशु जाखड़ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने धाकड़ खेल प्रदर्शन से भारत का परचम लहराते रहेंगे।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी दी बधाई
हिमांशू जाखड़ झज्जर के साल्हावास गांव के रहने वाले हैं। जाखड़ ने सऊदी अरब के दम्मम में आयोजित एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 67.57 मीटर भाला फेंक कर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। हिमांशु की इस उपलब्धि से पूरे हरियाणा में खुशी का माहौल है।
सीएम सैनी के अलावा रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने भी एक्स हेंडल पर पोस्ट करके कहा कि भाई हिमांशु को इस ऐतिहासिक जेवलिन थ्रो के लिए ढेरों बधाई और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं हम सभी को आप पर गर्व है।
जेवलिन थ्रो खिलाड़ी हिमांशु जाखड़ की पहली उपलब्धि नहीं है, इससे पहले भी हिमांशु ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीता था। हिमांशु की उपलब्धि पर उसे गांव वालों की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए हिमांशु ने जेवलिन थ्रो में अपना आदर्श नीरज चोपड़ा को बताया। हिमांशु की उपलब्धि ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है।