Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी में CM योगी ने किया रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने किया उनका स्वागत

0

 

लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव के दो चरण बीत चुके हैं। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है। इसी चरण में उत्तर प्रदेश की चर्चित सीट मैनपुरी में भी मतदान किए जाएंगे। मैनपुरी की सीट से भाजपा ने जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। बता दें कि जयवीर सिंह का सामना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में आज मैनपुरी में रोड शो किया।

मैनपुरी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया जो लगभग 3 किलोमीटर का था। रोड शो जहां पर खत्म हुआ वहां पहले से ही कई बुलडोजर को लाकर खड़ा कर दिया गया है। सभी बुलडोजर को फूलों से सजाया हुआ था। सभी बुलडोजर पर भाजपा का झंडा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी का भी कटआउट लगाया गया था। रोड शो करते हुए जब सीएम योगी वहां पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनपर फूल बरसाते हुए उनका स्वागत भी किया। नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि रोड शो के पहले से ही कार्यकर्ता कितने उत्सुक थे और उन्होंने कितनी तैयारी की हुई थी।

मैनपुरी में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा, ‘सपा और कांग्रेस का ये गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर धकेलने की साजिश का हिस्सा है। इनके द्वारा कैसे भी हो देश के अंदर SC,ST और OBC के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों को बांटने की साजिश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि, INDI गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है और कोई भी सच्चा भारतीय जो अपनी आस्था को सम्मान करते हैं वे कांग्रेस गठबंधन की इस साजिश को कतई सफल नहीं होने देगा।’

 

https://x.com/AHindinews/status/1785934907266793607

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *