CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी, 93.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम को जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम में कुल 93.66 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा में छात्रों का कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन रहा। विशेषकर लड़कियों, विदेशी स्कूलों और विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने शानदार परिणाम दिए हैं। साथ ही, जवाहर नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। स्टूडेंट्स अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यहां देखें परिणाम
– आधिकारिक वेबसाइट: [https://results.digilocker.gov.in/](https://results.digilocker.gov.in/)
– अंतरराष्ट्रीय स्कूलों के छात्र: [https://nad-support.digilocker.gov.in/](https://nad-support.digilocker.gov.in/) पर टिकट सबमिट कर सकते हैं।
कैस करें चेक
– सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद स्टूडेंट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
– इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा।
– अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।
– आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंटआउट ले लें।
डायरेक्ट लिंक –
https://cbseresults.nic.in/