Bulldozer Action: चंद मिनटों में ध्वस्त हुए मकान-दुकान, फरीदाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर; मचा हड़कंप

0
 फरीदाबाद जनपद के बल्लभगढ़ में सेक्टर-तीन में नगर निगम के दस्ते ने पुलिस की मदद से अवैध कब्जों को तोड़ा है। निगम संयुक्त आयुक्त करन सिंह भदोरिया ने बताया कि उन्होंने दस्ते को ऐसे निर्माणों को तोड़ने के निर्देश दिए हुए हैं, जो बिना नक्शे के बने हुए हैं।
यदि कोई निगम से नक्शा पास नहीं कराता है तो उसके निर्माण को सील करने के लिए कहा गया है। जब भी वह नक्शा पास करा लेगा तो उसकी सील को खोल दिया जाएगा। इसी के तहत शहर में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है।
बताया गया कि सेक्टर-तीन में 25 अवैध निर्माणों को तोड़ा है। वहीं, (Bulldozer Action) के मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था। ये तोड़फोड़ सेक्टर-तीन पेट्रोल पंप के सामने की गई है।
फरीदाबाद में बैंक के अधीन रखी जमीन की रजिस्ट्री तहसील में कर दी गई। सेक्टर-58 थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि पटवारी और तहसीलदार ने मिलकर मिलीभगत करके रजिस्ट्री की है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस आयुक्त की ओर से जारी आदेश के बाद दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी बड़खल तहसीलदार पर भी फर्जी तरीके से जमीन बेचने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सिकरौना शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक विजय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव भनकपुर निवासी रोशन लाल ने 2009 में किसी काम से बैंक से दो बार में करीब 75 हजार रुपए लोन लिया था। लोन के बदले उन्होंने 13 मई 2009 को अपनी कृषि योग्य जमीन बैंक में गिरवी रखी थी।
उन्होंने बताया कि रोशनलाल ने बगैर लोन जमा कराए ही अपनी गिरवी रखी गई जमीन को 29 मार्च 2013 को गिर्राज देवी नामक महिला को बेच दी। बैंक शाखा प्रबंधक का आरोप है कि बैंक से लोन लेने वाले रोशन लाल ने अपने क्षेत्र के हल्का पटवारी और तहसीलदार गोंछी से सांठ-गांठ करके बैंक में गिरवी रखी गई जमीन दूसरे को बेचकर उसकी रजिस्ट्री करवा दी।
हैरानी की बात यह है कि राजस्व अधिकारियों ने रजिस्ट्री करने से पहले बैंक से नो ड्यूज लेना भी उचित नहीं समझा। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सेक्टर 58 थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा, उसी अनुसार कार्रवई की जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *