पंचकूला में BJP का शपथ ग्रहण समारोह: नवनियुक्त पार्षद, मेयर और चेयरमैन इस दिन लेंगे शपथ, CM सैनी बोले- प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार

0

 पंचकूला में 25 मार्च यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी नवनियुक्त पार्षदों, मेयरों और चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने वाली है। पंचकूला में पार्टी कार्यालय ‘पंचकमल’ में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों के स्वागत में अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था, उस दौरान बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में बताया था।

 

 

पीएम मोदी के विजन से बजट किया तैयार- सीएम सैनी

अभिनंदन समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को जीत के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ‘चुनाव में प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा का मार्गदर्शन मिला और परिणाम स्वरूप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी।’ समारोह में सीएम सैनी ने बजट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि  पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हमने विकसित हरियाणा का बजट पेश किया है।

 

 

नायब सरकार का बजट हर वर्ग का करेगा उत्थान-डॉक्टर पूनिया

डॉक्टर पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना भी की। ‘उन्होंने कहा कि नायब सरकार का यह बजट हर वर्ग के उत्थान और विकसित हरियाणा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नव निर्वाचित मेयर, नगरपालिका, नगरपरिषदों के चेयरमैनों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नायब सरकार का बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को नई उड़ान देगा और इससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे।

 

 

समारोह में सीएम सैनी समेत ये नेता भी रहे मौजूद

अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डॉक्टर अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सहित पूरी भाजपा टीम को दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर