BIHAR : गया में LJP नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या ,बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूना

0

बिहार के गया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गया जिले के आमस क्षेत्र में दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने लोजपा नेता अनवर अली खान पर गोलियां चला दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल आमस थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव के पास मो. अनवर अली खान एक सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए गए थे जब उनकी हत्या कर दी गई।

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता आमस थाना क्षेत्र के भीतर आने वाले गमहरिया गांव के पास लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष मो. अनवर अली खान एक सैलून में सेविंग करा रहे थे। इसी दौरान वहां बाइक पर सवार 3 बदमाश पहुंचे और देखते ही देखते उन्होंने अनवर अली खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाजार में फायरिंग होते ही वहां तुरंत अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर नेशनल हाइवे 82 को जाम कर दिया। परिजन अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

गया सिटी SP हिमांशु ने बताया कि, अनवर एक सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी जिस वजह से उनकी मौत हो गई। इस घटना से उनके परिजन और ग्रामीण काफी गुस्साए हुए हैं। उन्होंने नेशनल हाइवे 82 को जाम कर दिया। मगर पुलिस उन्हें समझाने का काम कर रही है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने आगे बताया कि, हत्या के मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों के लिए डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस हत्या में जितने भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *