कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 अभियान में मार गिराए 6 आतंकी, दुर्गम इलाकों में चलाया ऑपरेशन

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ हाल ही में चलाए गए दो ऑपरेशन में छह आतंकवादी मारे गए। ये दोनों ऑपरेशन दुर्गम इलाके और काफी ऊंचाई पर हुए। सेना के अधिकारी ने बताया कि फरार आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया ही सुरक्षाबलों का लक्ष्य है।
विक्टर फोर्स के जीओवसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि 12 मई को केलार इलाके में अत्यंत ऊंचाई पर आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। 13 मई की सुबह कुछ गतिविधि नजर आने पर सुरक्षाबलों ने उन्हें ललकारा। इसके बाद आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई वे मारे गए। दूसरा ऑपरेशन त्राल इलाके में चला। यहां एक गांव में आतंकियों के होने की खबर मिलने पर हमने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया। घेरे का अभियान जब चल रहा था तो आतंकियों ने अपनी जगह बदल ली और सुरक्षाबलों पर गोली चलाने लगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पहले गांव वालों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। जो छह आतंकवादी मारे गए उनमें शाहिद कुट्टे भी था। शाहिद एक जर्मन पर्यटक सहित दो बड़े हमलों में शामिल था। आतंकी नेटवर्क की फंडिंग में उसकी संलिप्तता थी।