थार गाड़ी में तीन लोग बैठकर आए, ASI को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बदमाशों ने मंडी के एएसआई और एलडीसी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फरार हो गए. कृषि विभाग के मंडी एएसआई और एलडीसी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. जब एक वाहन में उन्होंने बिना टैक्स चुकाए अनाज जाते हुए देखा तो ड्राइवर को रोका. ड्राइवर ने अपने मालिक को कॉल कर दिया. इसके बाद थार गाड़ी में तीन लोग बैठकर आए और एएसआई और एलडीसी को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोलारस थाना के नखेड़ी टोल प्लाजा का है. यहां रात करीब 9 बजे कृषि मंडी बोर्ड संभागीय कार्यालय ग्वालियर जेडी ने निर्देश पर मंडी एएसआई विकास शर्मा, एलडीसी सूरज सिंह और प्राइवेट वाहन चालक अजहर खान स्कॉपियो से वाहन चेक करने के लिए पहुंचे. 27 सितंबर की रात करीब 9 बजे पूनरखेड़ी टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी वक्त टीम ने एक कंटेनर रोक दिया.
जैसे ही टीम ने कंटेनर में चेक किया तो उसमें मूंगफली भरी हुई थी, टीम ने वाहन चालक से ड्राइवर से मंडी शुल्क के दस्तावेज मांगे तो उसने मना कर दिया. इसके बाद विकास शर्मा ने उससे कहा कि चलो अब ट्रैक्टर मंडी ले चलो वहां पर कागजी कार्रवाई करने के बाद तुम्हे जाने देंगे. लेकिन ट्रैक्टर चालक ने अपने मालिक को फोन लगाया और विकास शर्मा से कहा कि मालिक आ रहे हैं इसके बाद ले चलेंगे. थोड़ी देर बाद ही वहां पर थार गाड़ी में बैठकर 4 लोग पहुंच गए.
पुलिस के मुताबिक थार में दीपक तोमर अपने साथ तीन साथियों को लेकर पहुंच गया. जिसके बाद दीपक तोमर और उसके साथियों ने मंडी की जांच टीम पर हमला कर दिया. एएसआई विकास शर्मा बचने के लिए टोल की तरफ भागे उनके पीछे से आरोपियों ने दौड़कर पकड़ लिया और होटल के सामने उन्हें बहुत बुरी तरह पीट दिया. यह पूरी वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी दीपक तोमर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.