अमृतसर बैंक लूट: अमृतसर के एचडीएफसी बैंक में 25 लाख की डकैती, 3 मिनट में हुई वारदात
अमृतसर बैंक लूट: अमृतसर में बुधवार दोपहर 3.30 बजे एक निजी बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 25 लाख रुपये लूट लिए गए. पांच लुटेरे बंदूक की नोक पर अंदर घुसे और स्ट्रांग रूम से पैसे लूट लिए। बदमाशों ने पूरी वारदात को महज 3 मिनट में अंजाम दिया. जाते-जाते आरोपी बैंक कर्मचारियों के लैपटॉप और डीवीआर भी ले गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों का पता लगा रही है।
अमृतसर के कथूनंगल गांव के पास स्थित एचडीएफसी बैंक में दिन के वक्त कुछ लुटेरे फिल्मी स्टाइल में बैंक में घुस गए. जिस समय काम का समय चल रहा था उस समय कुछ लोग बैंक में पैसा जमा करने आये थे। लुटेरों ने बैंक के बाहर सफाई कर रहे कर्मचारियों और गार्डों को भी अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्होंने शटर बंद कर दिया और वहां मौजूद सभी लोगों के फोन छीन लिए।
पैसा जमा करने आये ग्राहकों से पैसे छीन लिये गये
तभी एक बदमाश ने बैंक की महिला कैशियर के सिर पर बंदूक रख दी और उनसे सारा कैश लूट लिया. जिसके बाद उन्होंने वहां कैश जमा कराने आए लोगों से पैसे छीन लिए और चंद मिनटों में ही फरार हो गए.
बैंक में पांच बदमाश घुसे, जिनमें से तीन के पास राइफलें थीं। बाहर आकर आरोपी ने वहां मौजूद सभी लोगों के फोन फेंक दिए, जिससे कई लोगों के फोन खराब हो गए. इसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक चोर बैंक का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक बैंक से करीब 25 लाख रुपये लूटे गए हैं
घटना को लेकर विपक्षी दलों ने माननीय सरकार पर सवाल उठाए हैं. शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि घटना पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार से सवाल किये.