अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का किया वादा, केजरीवाल से पूछा- ‘यमुना में कब डुबकी लगाएंगे’
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अरविंद केजरीवाल आज आप पार्टी के लिए आपदा बन गए है। जहां जहां मनीष सिसोदिया और केजरीवाल जाते हैं उन्हें शराब की बोतल दिखाई देती है। झूठ बोलने वाली सरकार से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है।
झुग्गी बस्सी के प्रधानों से अमित शाह ने कहा कि मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी… दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।
अमित शाह ने कहा कि आपके एक-एक दुख-दर्द का इलाज हमारे घोषणा पत्र में होगा और भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर का लकीर होगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश कहां से कहां पहुंच गया दिल्ली वाले वहीं के वहीं रह गए। केजरीवाल ने दिल्ली को नर्क बनाने और झुग्गी वालो को झांसा देने का काम किया है। यमुना नदी और अन्ना को झांसा दिया है। दिल्ली में चुनाव है और पंजाब वाले आकर कह रहे है कि इसका भरोसा मत करना। पंजाब को भी झांसा देने का काम किया है। केजरीवाल जेल में जाकर भी इस्तीफा न देने वाले इकलौते मुख्यमंत्री हैं। यमुना में डुबकी केजरीवाल लगाएंगे क्या जो उन्होंने वादा किया था।