आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी 5वीं लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी ने अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसी के साथ आप अब तक 72 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। बाकी बचे 18 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार के नाम अंतिम चरण में है।
इन 11 नामों को मिली जगह
इस लिस्ट में नरवाना विधानसभा से अनिल रंगा को टिकट दिया है, वहीं, तोशाम विधानसभा से दलजीत सिंह, नंगल चौधरी से डॉ गोपीचंद, पटौदी से प्रदीप जुटैल, फिरोजपुर झिरका से वशिम जाफर, पुनहाना से नायह ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम, पलवल से धरमेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला से कौशल शर्मा को टिकट दिया गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now