चेन्नई रेलवे स्टेशन पर अनोखी पहल : अब वेंडिंग मशीन से मिलेगी किताबें, यात्रियों को सफर के साथ पढ़ने का साथी
चेन्नई: अब तक आपने वेंडिंग मशीन से पानी, कॉफी या स्नैक्स खरीदते जरूर देखा होगा, लेकिन अगर वही मशीन आपको किताबें देने लगे तो? चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब ऐसा ही नया अनुभव मिल रहा है. यहां पहली बार स्वचालित बुक वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों को सफर के दौरान पढ़ने का मौका दे रही है।
तमिलनाडु में इस तरह की पहली मशीन सनसेट ह्यूज की संस्थापक मायावती ने लगाई है. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना और किताबों को आसानी से उपलब्ध कराना है. यात्री यहां से अपने पसंदीदा उपन्यास, कहानियां, इतिहास, साहित्य और बच्चों की किताबें खरीद सकते हैं।
मायावती ने कहा, “मैं कुछ नया करना चाहती थी, इसलिए चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इस पहल की शुरुआत की. लोगों का उत्साह देखकर हमने 18 अक्टूबर को तांबरम रेलवे स्टेशन पर भी एक और मशीन लगाई है. अब हमारी योजना एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों पर भी ऐसी मशीनें लगाने की है.”
उन्होंने बताया कि बच्चों की किताबें और कहानियों की पुस्तकें सबसे अधिक बिक रही हैं. हर दो-तीन दिन में बिक्री के अनुसार नई किताबें मशीन में डाली जाती हैं ताकि यात्रियों को ताजा संग्रह मिले।
मायावती का मानना है कि किताबों की आसान उपलब्धता से पढ़ने की संस्कृति को फिर से जीवित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “किताबें बहुत अच्छी दोस्त होती हैं. ये तनाव कम करती हैं, कल्पनाशक्ति और समझ बढ़ाती हैं, साथ ही समस्याओं का हल ढूंढने की क्षमता भी विकसित करती हैं.”
यात्रियों ने भी इस पहल की सराहना की है. ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री दीनदयालन ने कहा, “आज की पीढ़ी मोबाइल पर निर्भर हो गई है. किताबें पढ़ने की आदत कम हो रही है. लेकिन अगर स्टेशन जैसी जगहों पर किताबें आसानी से मिलें, तो लोग फिर से पढ़ने की ओर लौट सकते हैं.”
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर लगी यह बुक वेंडिंग मशीन न सिर्फ तकनीक और संस्कृति का सुंदर संगम है, बल्कि यह यात्रियों को सफर के साथ एक सार्थक साथी — किताब — भी दे रही है।
