ये देखो रील के प्यार में पागल हुआ एक और युवक, भारत के सबसे लंबे पुल पर लटककर किया खतरनाक स्टंट

आज के समय में हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है। उस फोन में डेटा भी अच्छा-खासा है तो लोग सोशल मीडिया बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही। अगर ऐसा है तो फिर आप यह जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर आधी जनता सिर्फ रील बनाने और उससे फेमस होने के लिए ही है। रील बनाकर फेमस होने की बात तब तक ठीक है जब तक इसके चक्कर में जान खतरे में न आए मगर कुछ बेवकूफ लोग ऐसे भी हैं जो चंद व्यूज और वायरल होने के चक्कर में अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं। ऐसे ही एक युवक का वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का पुल-अप कर रहा है। लेकिन वो पुल-अप किसी जिम या फिर अपने घर की छत पर नहीं लगा रहा है बल्कि वो भारत के सबसे लंबे पुल पर लटकर पुल-अप कर रहा है। सोशल मीडिया के मुताबिक वो लड़का भूपेन हजारिका सेतु पुल पर लटकर पुल-अप कर रहा है जो किसी बेवकूफी से कम नहीं है। वीडियो में दिख रहा है कि वो पुल से लटका हुआ है और नीचे नदी है। अगर हाथ फिसला तो कुछ भी हो सकता है मगर एक रील के लिए वो ऐसी बेवकूफी कर रहा है। उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _crazy_.nani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कुछ जानकारी भी दी गई है। कैप्शन में लिखा है, ‘असम के तिनसुकिया जिले में स्थित भारत के सबसे लंबे पुल डॉ. भूपेन हज़ारिका सेतु (ढोला-सादिया ब्रिज) पर एक युवक द्वारा किया गया खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।’