सावधान! बालकनी में बैठे कबूतर बन सकते हैं जानलेवा बीमारी का कारण, बाबा रामदेव ने बताए बचाव के आसान उपाय।

घरों की बैलकनी, छतों पर आकर बैठे ये कबूतर, भले बहुत प्यारे लगते हैं लेकिन अब ये परिंदे एन्वायरमेंट और सेहत, दोनों के लिए दुश्मन साबित हो रहे हैं। घातक बीमारी की वजह बन रहे हैं। हाल ये है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी NGT को सख्ती दिखानी पड़ रही है। कबूतरों को दाना डालने पर रोक लगाने की बात चल रही है। बकायदा दिल्ली सरकार, MCD, NDMC और PWD को नोटिस जारी का जवाब मांगा गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कबूतर की बीट जो फ्लोर दीवारों पर गिरने के बाद। डस्ट बनकर हवा में मिल जाती है और सांसों के जरिए रेस्पिरेटरी ट्रैक तक पहुंच जाती है। लंग्स में पहुंचकर ये इम्यून सिस्टम को अफैक्ट करती है इंफेक्शन की वजह बनती है जिससे फेफड़ों में ऑक्सीजन का फ्लो रुकने लगता है। धीरे-धीरे लंग्स की दूसरी तमाम बीमारियों का गेटवे बनता है। जिसमें ‘हाइपर सेंसिटिविटी’ न्यू-म-नाइटिस सबसे जानलेवा है।