विश्व हीमोफिलिया दिवस को समर्पित लोकहित सेवा

विश्व हीमोफिलिया दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा समाजसेवी जनकराज शर्मा के सहयोग से आदर्श एन्क्लेव ढकोली में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया. समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप के दौरान 56 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 6 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 23 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 4 ई – श्रम कार्ड तथा 23 नये वोटर कार्ड बनवाने या पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, भावना चौधरी, जे. आर शर्मा, गविता शर्मा, रोशनी देवी, एच.एस मिगलानी, विनोद झाम्ब, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा.