UP Budget 2025: पूर्वांचल के लोगों को योगी सरकार का तोहफा! बजट में इस काम के ल‍िए द‍िए 50 करोड़

0

गंगा एक्सप्रेसवे का अब मेरठ से हरिद्वार और प्रयागराज से वाराणसी होते हुए विंध्याचल देवी धाम मिर्जापुर तक विस्तार किया जाएगा। पावन गंगा के साथ ही अब सड़क मार्ग से सीधे हरिद्वार तीर्थराज प्रयाग से जुड़ जाएगा। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को प्रस्तुत किए गए बजट (UP Budget 2025) में इसकी घोषणा की। मेरठ से हरिद्वार तक विस्तार के लिए अभी 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसी तरह से विंध्य एक्सप्रेसवे के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

इस तरह से हरिद्वार समेत उत्तराखंंड के अधिकांश हिस्से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के हिस्सों से सीधे जुड़ जाएंगे। पूर्वांचल के लोगों का अब हरिद्वार पहुंचना आसान हो जाएगा।

अभी पूर्वी उप्र को एक्सप्रेस-वे जैसी सड़क से जोड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे ही हैं। यहीं से होकर अधिकांश वाहन गुजरते हैं। अब जब गंगा एक्सप्रेस-वे खुल जाएगा तब उसी के साथ-साथ कई विकल्प भी सामने आएंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसे फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे नाम दिया गया है। यह इटावा से शुरू होगा और फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर होते हुए हरदोई तक जाएगा। इसकी दूसरी 92 किमी रहेगी।

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे एक तरह से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का विस्तार है। इस तरह से गंगा एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी जुड़ जाएगा।

 

गंगा एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जा सकेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होता है। यह बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर तक जाता है।

 

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेस-वे से संत कबीर नगर तक जा सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होता है। आजमगढ़, अंबेडकरनगर व संत कबीर नगर तक ले जाएगा।

 

आसानी से पहुंचेंगे काशी, मिर्जापुर

प्रयागराज में जहां तक गंगा एक्सप्रेसवे जा रहा है वहीं से वाराणसी हाईवे को जोड़ा जाएगा। इससे वाराणसी व मिर्जापुर जाना आसान हो जाएगा।

 

गंगा एक्सप्रेस-वे बनारस, गाजीपुर, बलिया पहुंचाएगा

गंगा एक्सप्रेस-वे अभी मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। इसका दूसरा चरण प्रयागराज से शुरू होकर वाराणसी, गाजीपुर व बलिया तक जाएगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर