दिल्ली में कल सरकारी छुट्टी, क्या रहेगा खुला और क्या होगा बंद? यहां पढ़ें पूरी डिटेल
दिल्ली में वोटिंग का काउंटडाउन लास्ट फेज में है। कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। सभी 70 सीटों पर एक ही दिन में वोट डाले जाएंगे। यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। कांग्रेस के एक्टिव रोल ने अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ा दी है। केजरीवाल ने प्रचार के अंतिम दिन हर दांव आजमाने की कोशिश की। ईवीएम कार्ड खेला, 55 सीटों पर जीत का दावा किया और महिला वोटर से सपोर्ट की अपील की। वहीं, बीजेपी अपने दो सहयोगी दलों के दम जीत का दम भर रही है और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में वापसी की बात कर रही है।
5 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नई सरकार चुनेंगे। ऐसे में मतदान के दिन सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है ताकि हर किसी को बिना कोई रुकावट वोट करने का मौका मिल सके। कल सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर ऑफिस में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में सभी बैंक और स्कूल भी कल बंद रहेंगे।
- मतदान वाले दिन दिल्ली-एनसीआर में सभी जरूरी सर्विसेज जैसे अस्पताल, फार्मेसी आदि खुले रहेंगे।
- चुनाव के दिन राजधानी में रिटेल आउटलेट्स, ग्रॉसरी स्टोर्स और खाने-पीने की जगहों के भी खुले रहने की उम्मीद है।
- DMRC ने घोषणा की है कि वोटर्स और चुनाव कर्मचारियों की सुविधा के लिए बुधवार को सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी।
- डीटीसी सुबह 4 बजे से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगी।
- दिल्ली में 5 फरवरी को सभी सरकारी दफ्तर, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। बैंक भी बंद रहेंगे।
- दिल्ली की सभी 700 मार्केट बंद रहेंगी।
- कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपतनगर, कृष्णानगर मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट, चांदनी चौक आदि ये सभी मार्केट बंद रहेंगी।
वहीं, आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी दफ्तर, अकादमिक इंस्टीट्यूशंस, बोर्ड और कॉर्पोरेशंस के लिए पेड लीव का ऐलान किया था। 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते छुट्टी होने से हरियाणा के वो लोग वोट कर पाएंगे जो दिल्ली में रजिस्टर्ड वोटर हैं।