हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, HC के आदेशों के बाद एक साथ 93 डॉक्टरों की हुई ट्रांसफर

राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों की ट्रांसफर की है. देविंद्र शर्मा व अन्य बनाम राज्य सरकार के हाईकोर्ट में केस की सुनवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन मेडिकल अफसरों के तबादले किए हैं.
इसमें डॉ. हितेंद्र को पीएचसी टापरी से पीएचसी स्पीलो, डॉ. मोहन लाल को सीएचसी सांशा से पीएचसी गैमूर, डॉ. धीरज बंसल को सीएचसी सांशा से पीएचसी थाटीबीड़, डॉ. राम सिंह को पीएचसी गोंदला से पीएचसी ऊरटू, डॉ. लवीर वर्मा को जोगिंद्रनगर से पीएचसी सैंज बागड़ा, डॉ. अक्षित शर्मा को मॉडल पीएचसी भडेवर से पीएचसी माहोग, डॉ. शिवानी को पीएचसी बग्गी से पीएचसी थाटा, डॉ. ईशिता ठाकुर को पीएचसी चौक से पीएचसी तत्तापानी, डॉ.अजय सांगला को पीएचसी सेहो से पीएचसी सेरी बंगला, डॉ. गौवर को पीएचसी मनियारा से पीएचसी दारचा, डॉ. ईशान भारद्वाज को पीएचसी बसाल से पीएचसी बालीवाल, डॉ. पल्लवी को पीएचसी कटलाह से पीएचसी छैला.
डॉ. अभिषेक कौंडल को एचपीसी बढियारा से पीएचसी मंढोड़घाट, डॉ. रूपल शर्मा को कुमार हादस से पीएचसी गुम्मा, डॉ. शिप्रा ठाकुर को टांडा मेडिकल कॉलेज से पीएचसी रोपड़ी, डॉ. विकास नायर को टांडा से पीएचसी गुशाणी, डॉ. अंशू मोदगिल को टांडा से पीएचसी शोवाड़, डॉ. बारीज चौधरी को टांडा से पीएचसी डोला खरयाणा, डॉ. दिव्यम कौशल को टांडा से पीएचसी धरवास, डॉ. कर्ण शर्मा को टांडा से पीएचसी मोर्थ जस्सई, डॉ. जयंती धीमान को टांडा से पीएचसी सेऊं, डॉ. दामिनी कौशल को टांडा से पीएचसी लोहारा, डॉ. सुप्रिया प्रसास कौशल को टांडा से पीएचसी सुसनाल, डॉ. आंकाक्षा को टांडा से पीएचसी लैहरी सरेल, डॉ. शिवानी को टांडा से पीएचसी बड्डू साहनी, डॉ. ऐश्वर्या अदिति को टांडा से पीएचसी कुह मझवार, डॉ. पूजा ठाकुर को टांडा से पीएचसी करयालग, डॉ. विजय कालिया को टांडा से पीएचसी प्रुथी, डॉ. बंदना शर्मा को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से पीएचसी भाखड़ा, डॉ. अर्शी कंवल को हमीरपुर से पीएचसी टोबा.
डॉ. अंकुश शर्मा को मेडिकल कॉलेज नेरचौक से पीएचसी परवाड़ा, डॉ. मुसरत जावेद को नेरचौक से पीएचसी सरोआ, डॉ. स्मृति महाजन को नेरचौक से पीएचसी सैंज, डॉ. विजय कुमार को नेरचौक से पीएचसी पिपली, डॉ. सताक्षी शर्मा को नेरचौक से पीएचसी बलग, डॉ. कुलकृति ठाकुर को नेरचौक से पीएचसी धरांडा, डॉ. शुभम गौतम को आरएच बिलासपुर से पीएचसी रौड़ा, डॉ. हीरालाल बौध को आरएच कुल्लू से पीएचसी जाओं, डॉ. सुनील कुमार को कुल्लू से पीएचसी पंदराणू, डॉ. रीना घई को कुल्लू से पीएचसी सलोट.