भूकंप के तगड़े झटकों से दहशत में हिमाचल; 3 बार आया Earthquake, घरों से बाहर दौड़े लोग

0

भूकंप के जोरदार झटकों से आज अलसुबह हिमाचल प्रदेश में दहशत फैल गई। भूकंप मंडी शहर में आया और एक के बाद एक 3 बार जोरदार झटके लगे। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई, लेकिन अलसुबह करीब ढाई बजे आए इस भूकंप से लोग डर गए। परिवार-बच्चों के साथ लोग घर से बाहर बैठे रहे। सुबह तक लोग सड़कों पर ही रहे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर की गहराई में मिला है। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन क्योंकि हिमाचल का मंडी जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों वाले जोन 5 में आता है, इसलिए यहां के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। छोटे-छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप के आने की आहट हो सकते हैं।

बता दें कि बीते दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में 7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया के फर्नडेल शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर मिला था। भूकंप का केंद्र पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला था। वहीं भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोगों के दरवाजे-खिड़कियां हिल गए। घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं।

इमारतों की नींवें हिल गईं, जिनके अब कभी भी ढहने का खतरा मंडरा है। भूकंप की तीव्रता 7 होने का पता चलते ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई थी। समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कह दिया गया था, लेकिन दिन खत्म होते-होते सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई। सरकार ने फिर भी लोगों को भूकंप के खतरे से सतर्क रहने की सलाह दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *