अमित शाह की मौजूदगी में होगा विधायक दल नेता का चुनाव, गृहमंत्री आज से दो दिन के लिए चंडीगढ़ प्रवास पर

0

हरियाणा में नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार से चंडीगढ़ में प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नायब सैनी को हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भाजपा हाईकमान द्वारा गृहमंत्री अमित शाह तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों पर्यवेक्षक बुधवार की सुबह चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद ही शाह व यादव हरियाणा से विदा होंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत करते हुए पंचकूला में ही नायब सैनी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था। विधायक दल की बैठक में किसी एक वरिष्ठ विधायक को नायब सैनी के नाम का प्रस्तावक बनाया जाएगा तथा दूसरा विधायक सह-प्रस्तावक बनेगा।

इसके बाद विधायक दल की बैठक में शामिल सभी विधायक सर्वसम्मति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा। इसके बाद नायब सैनी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके हरियाणा में सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे। राज्यपाल को उन विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी जिन्हें पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैबिनेट तथा राज्य मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद राज्यपाल 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के लिए नायब सैनी तथा मंत्रियों को निमंत्रण देंगे। वर्ष 2019 में वरिष्ठ नेता अनिल विज और कंवर पाल तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रस्तावक बने थे। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। इस बार पार्टी किसे प्रस्तावक बनाएगी इसका ऐलान बुधवार को होने वाली बैठक से पहले किया जाएगा।

पंचकूला में 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक की तैयारियों को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा निवास में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। सीएम नायब सैनी ने बताया कि नॉन-स्टॉप हरियाणा के विकास का यह शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *