Haryana Election: हरियाणा कांग्रेस के नेता जानते हैं कि फिर बीजेपी की सरकार आने वाली है, इसलिए कांग्रेसी डरे हुए हैं

0

राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने  कांग्रेस घोषणा पत्र की सातों गारंटियों पर करारा कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादित बयानों और कांग्रेस की झूठी गारंटियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर गैरकानूनी प्रवासियों के समर्थन और हरियाणा का अपमान करने का आरोप भी लगाया।

रोहतक स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की 7 गारंटियों को झूठा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था में गिरावट और किसानों की दुर्दशा करना ही कांग्रेस की मुख्य गारंटियां हैं। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि राहुल गांधी जातिगणना की बात कर रहे हैं, इसलिए राहुल बताएं कि हरियाणा में किस जाति का मुख्यमंत्री होगा?

उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस के असंध प्रत्याशी शमशेर गोगी की सभा में पहुंचने पर घेरते हुए कहा कि चुनाव जीतने पर सबसे पहले अपना घर भरने की बात करने और पर्ची खर्ची से नौकरी देने की बात करने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी की सभा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करके राहुल गांधी ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।  प्रेस वार्ता में सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा सरकार के 10 वर्षों में हरियाणा में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि  पारदर्शी रोजगार प्रक्रिया से हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब डेढ़ लाख नौकरियां दी।

प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, भाजपा हरियाणा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक, मनोज यादव, जिला मीडिया प्रभारी सन्नी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी अक्सर जातिवादी बातें करते रहते हैं, हरियाणा में सबसे अधिक समय तक कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा में कांग्रेस में जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं, उनमें से कोई भी पिछड़े वर्ग से नहीं रहा। राहुल को इसका ब्यौरा देना चाहिए कि उन्होंने कितने मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए। हर बात में जाति का सवाल पूछने वाले राहुल गांधी हरियाणा मुख्यमंत्री के दावेदार की जाति अवश्य बताएं।

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने असंध में जैसी बातें की है वह देखकर लगता है कि वह किसी स्पीचराइटर  की नहीं, किसी फिल्म के स्क्रिप्टराइटर की लिखी हुई कहानी उठाकर ले आए थे। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि गैरकानूनी प्रवासियों से उनका मोह नहीं भंग होता, यह वही राहुल गांधी है जिन्होंने कहा था कि गरीबी एक मानसिक अवस्था है। राहुल गांधी ने गरीबी के बारे में सिर्फ सुना है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को करीब से देखा है, यही इन दोनों नेताओं में फर्क है। राहुल गांधी से सवाल करते हुए डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि क्या वे अभी अमेरिका में गैरकानूनी प्रवासियों से मिले थे और अगर वह उनसे मिले तो उनकी मीटिंग किसने कराई? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जब उन लोगों के पास 35-40 लाख रुपए थे, तो वे सीधे वीजा लेकर जा सकते थे, और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *