मोदी की चमक में राहुल गांधी को नजर नहीं आ रही सच्चाईः अनिल विज
हरियाणा में कांग्रेस ने 8 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, जिसमें हुड्डा गुट हावी दिखा है, जिस पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह उनके घर का मामला है. इनकी तगड़ी लड़ाई चलती रही है. पहले अंदर होती थी अब बाहर होगी.
वहीं, राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी हार के डर से कांप रहे हैं. इसीलिए वो लगातार एक के बाद एक, झूठ बोल रहे हैं. इस पर विज ने कहा कि इन्हें लिखी हुई इबारत नहीं दिख रही. अबकी बार 400 पार. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बोला है मोदी जी झूठ बोलने में एक्सपर्ट है. एक ही झूठ को 100 बार बोलते है ताकि उसे सच साबित कर सके.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
