किसानों का आज का रेल रोको आंदोलन स्थगित, कल करेंगे चका जाम
शंभू, 9 अप्रैल,
संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने आज 9 अप्रैल को होने वाले रेल रोको आंदोलन को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है, यह फैसला दोनों मोर्चों ने पटियाला में पंजाब सरकार से बातचीत के बाद लिया है. यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी.
पंढेर ने कहा कि हरियाणा सरकार भी बातचीत के लिए तैयार है. आज का रेलवे आंदोलन 1 दिन के लिए टाल दिया गया है. पंधेर ने कहा कि 10 अप्रैल को किसान शंभू बॉर्डर पर रेल रोकेंगे. गौरतलब है कि किसानों ने युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा और अन्य किसानों की रिहाई के लिए रेलवे लाइनों पर धरना देने का ऐलान किया है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now