दिनदहाड़े जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार दोपहर एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतक जिम ट्रेनर का नाम सूरजभान बताया जा रहा है। यह हत्याकांड कोतवाली सेक्टर-39 के सेक्टर-104 में हुआ है। हमलावरों ने कार के अंदर ही बैठे मृतक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि हमलावरों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस कांड को पांच हमलावरों ने अंजाम दिया है, जोकि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे। उन्होंने नौ राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाश यहां घात लगाए बैठे और जैसे ही मृतक की कार यहां पहुंची, उन्होंने कार में ही गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
वहीं इस वारदात के बाद नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि मृतक जिम से लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठा हमलावरों ने गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि मृतक को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही FIR दर्ज कर ली गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए 4 टीमें भी बना दी गई हैं।