फिरोजपुर में हेरोइन की तस्करी कर रहे दो पुलिसकर्मियों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया

फिरोजपुर, 15 सितंबर
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर के गांव जलोके के पास एक कार में सवार दो पुलिसकर्मी हेरोइन की तस्करी करने पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ ने इन्हें नाके पर पकड़ लिया. कार में छिपाकर रखे गए हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों को बीएसएफ अपने साथ ले गई है.ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के बाहर. एक कार आयी. जिसमें दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी कार के अगले टायर पर हेरोइन के पैकेट छिपाते नजर आए। लोगों ने इसकी सूचना बीएसएफ को दी। इस पर बीएसएफ अधिकारियों ने ग्रामीणों से गाड़ी रोकने को कहा, वे आ रहे हैं. कुछ देर बाद बीएसएफ और सेना के जवानों ने कार को चौकी पर रोका। जिसके बाद उन्होंने हेरोइन को कार के अगले टायर के ऊपर बोनट में छिपाकर रख दिया बरामद कर लिया गया।ग्रामीणों के मुताबिक, बीएसएफ के जवान दोनों पुलिसकर्मियों को कार समेत बीएसएफ समेके चौकी ले गए हैं। कार का नंबर पीबी 08 बीपी 0234 है।