अटक गई लोगों की सांसें : शराब के नशे में 10वीं मंजिल पर स्टंट करने वाले युवक पहुंचे जेल VIDEO
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित इको विलेज 3 में हाईराइज सोसायटी के अंदर फ्लैट के बाहर बनी स्लैब पर बैठकर स्टंटबाजी करना 4 युवकों को महंगा पड़ गया। स्टंटबाजी करने और उत्पात मचाने के जुर्म में युवक अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है और जिस बालकनी से चारों युवक स्टंट कर रहे थे वह 10वें फ्लोर पर है। जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाने वाले इन युवकों की हरकतें देखकर सोसायटी के लोगों की सांसें अटक गई थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान योगेश, आकाश, मनोज व आकाश के रूप में हुई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार की रात इको विलेज 3 सोसायटी के डी-7 टावर में रहने वाले एक युवक योगेश का जन्मदिन था। देर रात तक योगेश ने अपने 3 साथियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। इसी बीच शराब के नशे में धुत युवकों ने अपनी शर्ट उताकर बालकनी के छज्जे पर फेंक दी, जिसके बाद चारों यह कहकर कंपटीशन करने लगे कि शर्ट को पहले कौन लेकर आएगा।
पुलिस ने कहा कि चारों युवक बालकनी से छज्जे पर पड़ी शर्ट उठाने के लिए एक दूसरे के साथ खींचतान करने लगे। इसी दौरान सोसायटी के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बिसरख पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। बता दें कि युवकों को उत्पात मचाने से रोकने के लिए पड़ोसियों ने बिल्डर प्रबंधन को भी सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे गार्डों ने उन्हें रोकना भी चाहा, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई। अच्छी बात यह रही कि चारों में से किसी का भी पैर नहीं फिसला वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 3 में हाई राइज सोसाइटी के अंदर फ्लैट के बाहर बनी स्लैब पर बैठकर स्टंटबाजी करने वाले इन 4 रईसजादों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे बेवकूफों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि बाकियों को भी सबक मिल सके। #Noida #Drunk #BirthdayParty pic.twitter.com/hwYskLUqio
— Vineet Kumar Singh (@VickyOnX) September 5, 2023