भीड़ ने 3 लोगों पर लाठी-डंडों से किया हमला…पीट-पीटकर युवक की हत्या

0

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में एक युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, लकड़ी काटने आए 3 युवकों पर करीब 10 लोगों ने हमला कर दिया और घेरकर तीनों की बेरहमी से पिटाई की. हमले में 2 युवक घायल हुए हैं. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वारदात की खबर फैलने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. जान लें कि ये मामला अलवर के हरसौरा थाना इलाके के नारोल गांव का है. गुरुवार की देर रात कुछ लोगों ने 3 युवकों पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पिकअप गाड़ी से आ रहे थे. इसी दौरान हरसौरा के पास नारोल गांव में उन्हें रुकवाकर मारपीट की गई. फिर कोटपुतली अस्पताल में इलाज के दौरान उनमें से एक की मौत हो गई.

 

मृतक के दादा ने बताया कि वह पेड़ों की खरीददारी करता था और बेचता था. एक दो दिन पहले रामपुर में उसने पेड़ खरीदे थे और उनकी कटाई करने अपने चाचा और ताऊ के लड़के के साथ रामपुर में पेड़ कटाई करने गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने कहा कि वन विभाग की टीम चक्कर लगा रही है. अब आप पेड़ मत काटो. जिसपर यह लोग अपने घर वापस जा रहे थे. पीछे से वन विभाग की गाड़ी इनके पीछे लग गई और नारोल के पास आगे जेसीबी लगवाकर रुकवा लिया और 7 से 8 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिसमें तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.

गौरतलब है कि वारदात की खबर मिलने के बाद हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को हरसौरा अस्पताल लेकर आए. जहां से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे कोटपुतली रेफर कर दिया गया. हालांकि, वहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ हरसौरा पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जांच जारी है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर