पुलिस ने बटाला में एक व्यक्ति के घर से विस्फोटक सामग्री बरामद की
बटाला, 28 अप्रैल । बटाला के गांधी कैंप में मिले पटाखों की चार बोरी में विस्फोटक सामग्री मिली है. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बटाला के तांग मोहल्ला गांधी कैंप में रहने वाले राजिंदर कुमार नाम के व्यक्ति के घर से यह विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. राजेंद्र कुमार की पत्नी के मुताबिक घर में काफी समय से सामग्री पड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बटाला पुलिस कार चोरी के मामले में बटाला के तांग मोहल्ला गांधी कैंप में पूछताछ के लिए राजिंदर कुमार नामक व्यक्ति के घर पहुंची तो घर की तलाशी ली तो घर के अंदर से चार बोरी पटाखे बरामद हुए. इस सामग्री के बारे में जब पुलिस ने घर की मालकिन सपना से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसके ससुर पटाखे बनाते थे, उनकी मौत के बाद यह सामग्री इसे नहर में डाला जाना था, लेकिन समय नहीं था। उन्होंने कहा कि ये चीजें काफी देर तक घर के अंदर पड़ी रहीं, फिलहाल घर का मालिक राजेंद्र घर में मौजूद नहीं था.
वहीं बटाला सिविल लाइन थाना प्रभारी एस. एच। ओह मामले को स्पष्ट करते हुए कुलवंत सिंह ने बताया कि इस पटाखे में विस्फोटक सामग्री के करीब 500 सेबा बम, 7 किलो पोटैशियम, करीब 500 रिबन मिले हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है अन्यथा नुकसान हो सकता था. गौरतलब है कि बीते 4 सितंबर 2019 में गुरु नानक देव जी की शादी से पहले
हंसली नाले स्थित पटाखा बनाने की दुकान में इसी तरह का विस्फोटक पदार्थ होने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें करीब 23 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए