अमिताभ 150 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर ! अपराधियों में अमिताभ यश के नाम का खौफ
अतीक अहमद का बेटे असद के एनकाउंटर के चर्चे आज सब जगह है। सोशल मीडिया पर तो एनकाउंटर को लेकर तरह तरह की बातें भी हो रही है। लेकिन आप तो बता दे कि उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल ( STF ) ने झांसी में हुए एनकाउंटर में असद और गुलाम को मार गिराया। हालांकि इन लोगों के पास के विदेशी हथियार भी बरामद हुए। जिसके बाद दरअसल, यूपी एसटीएफ की चौतरफा सराहना हो रही थी, लेकिन सबसे ज्यादा बधाईयां यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश की हो रही थी। जिनकी देखरेख में एसटीएफ ने असद को मार गिराया।
चलिए पहले आप को बता देते है कौन अमिताभ यश?
अमिताभ यश को बिहार में भोजपुर जिले के रहने वाले अपराधियों से निपटने गुर मिले हैं। 1996 बैच के आईपीएस अफसर अमिताभ यश के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस अधिकारी थे। उनके पिता बिहार कैडर के अधिकारी थे और उन्हीं को देखकर यूपी एसटीएफ के एडीजी को अफसर बनने की प्रेरणा मिली।
दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद अमिताभ यश ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस अधिकारी बन गए। इसके बाद उन्हें बतौर कप्तान संतकबीरनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद उन्होंने बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सीतापुर, बुलंदशहर, नोएडा और कानपुर जैसे शहरों में बतौर एसपी और एसएसपी अपनी सेवाएं दीं।
एनकाउंटर एक्सपर्ट हैं अमिताभ यश
अमिताभ यश ने अपने करियर में 150 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। उनके नाम से अपराधी थर-थर कांपते हैं। उन्होंने बुंदेलखंड के जंगलों से डाकुओं का खात्मा किया था। इसी वजह से अमिताभ यश को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। दरअसल, यह मामला साल 2007 का है। जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अमिताभ यश को एसएसपी एसटीएफ बनाया था। उस समय अमिताभ यश ने बुंदेलखंड के जंगलों में अपना ठेरा जमाया हुआ था। जिसकी बदौलत एसटीएफ ने ददुआ को मार गिराया था।
हालांकि, ददुआ के खात्मे से बौखलाए ठोकिया गैंग ने एसटीएफ पार्टी पर हमला कर दिया था। इस हमले के बाद अमिताभ यश ने ऑपरेशन ठोकिया चलाने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने ठोकिया को भी मार गिराया था। अगर अपराधियों को सही रास्ते पर वापस लाना हो या फिर उनके साम्राज्य को तबाह करना हो, तो फिर अमिताभ यश को ही याद किया जाता है।
भले ही प्रदेश में किसी की भी सरकार हो। अतीक अहमद को लेकर एक मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था और लोग मजे ले रहे थे कि कहीं विकास दुबे की तरह अतीक अमहद की भी गाड़ी न पलट जाए। हालांकि, कानपुर के कुख्यात बदमाश विकास दुबे का खात्मा अमिताभ यश की टीम ने ही किया था। यहीं कारण हैं कि आज अमिताभ यश के काम की प्रसंशा चारों ओर हो रही है ।