अडानी से जोड़ा सभी का नाम : राहुल गांधी ने पूर्व कांग्रेसियों को किया टारगेट
मोदी सरनेम मामले में सदस्यता खो चुके राहुल गांधी लगातार अडानी मुद्दे को उछाल कर सवाल कर रहे हैं, लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने ट्वीट में उन पूर्व कांग्रेसियों को टारगेट किया, जो कि अब भाजपाई हो चुके हैं. राहुल गांधी के ट्वीट में एक वर्ड प्ले पजल की फोटो दिखाई दी, जिसमें सेंटर में तो अडानी लिखा दिखा, लेकिन उन्हीं अक्षरों से उनके उन पुराने साथियों के नाम भी लिखे दिखाई दिए जो अब कांग्रेस का हाथ और राहुल गांधी का साथ छोड़ चुके हैं. राहुल गांधी ने किन पूर्व कांग्रेसियों पर निशाना साधा है.
सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं!
सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? pic.twitter.com/AiL1iYPjcx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2023
सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट देखते हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं. सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?’ इसके बाद उन्होंने एक फोटो भी अटैच की जिसमें अडानी लिखा था, लेकिन इसके ही अक्षरों से कई अन्य नाम भी लिखे थे. जिनमें गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी, हिमंता बिस्व सरमा और अनिल एंटनी के नाम शामिल दिखे.