दोस्त से बहाने बनाकर ठगे 61.63 लाख, 6 महीने बाद मामला दर्ज
क्राइम रिपोर्टर, मोहाली
दोस्ती की आड़ में अपने की दोस्त से बहाने बनाकर पहले लाखों रुपए ले लिए और बाद में पैसे वापिस ना करने की नीयत से उसे जान से मारने की धमकियां दिला डाली। मामला थाने पहुंचा और अब 7 महीने बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले पीयूष शर्मा निवासी सेक्टर-69 मोहाली की शिकायत पर आरोपी जतिन छाबड़ा निवासी सेक्टर- 43 चंडीगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 386, 420, 506 व 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
मोहाली। सेक्टर-69 निवासी एक व्यक्ति से 61.63 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उस व्यक्ति को उसके दोस्त ने डरा-धमकाकर ये पैसे ले लिए और उसके वापस मांगने पर जान से मारने की धमकियां दीं। इस संबंध में थाना फेज-8 पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान जतिन छाबड़ा निवासी सेक्टर-43 के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता पीयूष शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसएसपी मोहाली को 10 सितंबर 2022 और 21 जनवरी 2023 को दी थी। उसने बताया कि उक्त आरोपी उसका दोस्त था। उसने कई बहाने बनाकर और डरा-धमकाकर उससे 61.63 लाख रुपये ले लिए। जब भी वह उससे अपने पैसे मांगता तो वह पहले तो आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगा। एसएसपी कार्यालय में शिकायत देने के बाद डीएसपी (साइबर क्राइम एंड फाइनांशियल क्राइम) ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद उन्होंने इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने डीए लीगल से सलाह लेने के बाद मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।