कार चालक ने मोटरसाइकल को मारी टक्कर, अज्ञात कार चालक खिलाफ केस दर्ज
मोटरसाइकल चालक सड़क पर गिरने के कारण गंभीर रूप से हुआ जख्मी
जीरकपुर । ढकोली पुलिस ने मोटरसाइकल चालक की शिकायत पर उसे टक्कर मार कर गंभीर रूप से जख्मी करने के आरोप में अज्ञात कार चालक खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले आरोपी के खिलाफ 279, 337, 427 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता रविंदर कुमार निवासी ग्रीन एंकलेव लोहगढ़ जीरकपुर ने बताया कि वह अपनी दुकान से करीब साढ़े दस बजे घर वापिस जा रहा था तो वह जैसे ही फ्लाइओवर से नीचे उतरकर सिटी कोर्ट मैरिज पैलिस के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिस कारण सर के बल सड़क पर गिर गया और यह देख कर कार चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर गिरने के कारण मोटरसाइकल चालक को काफी चोटें आई और उसका मोटरसाइकल भी काफी टूट गया। जिस कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां शिकायतकर्ता का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जख्मी के बयान लेकर केस दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।