7 मई को 13 राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, देखें लिस्ट में कहीं आपका जिला तो नहीं

0

 

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए प्रचार थम चुका है। 7 मई को अब इस चरण के लिए वोटिंग होनी है। इस दौरान पार्टियों ने एक-दूसरे पर खूब सियासी वार भी किए हैं। चुनाव आयोग इसे शांतिपूर्वक तरीके से वोटिंग कराने के लिए सभी लोकसभा सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। जानकारी दे दें कि तीसरे चरण में 12 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 94 सीटों पर मतदान होने हैं।

जानकारी दे दें कि इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, दमन एवं दीव और जम्मू कश्मीर में मतदान होना है। इन्हीं राज्यों में जहां-जहां वोटिंग होनी है, वहीं पर स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

असम की धुबरी, कोकराझार, बरपेटा और गुवाहाटी सीट पर मतदान होने के कारण स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

बिहार में सुपौल, झंझारपुर, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया सीट

छत्तीसगढ़ में रायगढ़, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा

गोवा का साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा क्षेत्र

कर्नाटक में चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बिदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड, दावनगेरी और शिवमोगा।

मध्य प्रदेश का भोपाल, भिंड, गुना, मुरेना, ग्वालियर, राजगढ़, सागर, विदिशा।

महाराष्ट्र के रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, सोलापुर, लातुर, माढा, सतारा, सांगली, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले।

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा, संभल, फतेहपुर सिकरी, मैनपुरी, ऐटा, बदायूं, बरेली और आंवला।

गुजरात का गांधीनगर, कच्छ, पाटन, महेसाणा, बनासकांठा, साबरकांठा, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, सूरेंद्रनगर, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरुच, बरदोली, सूरत, जूनागढ़, नवसारी और वलसाड।

पश्चिम बंगाल का जंगीपुर, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण और मुर्शिदाबाद।

दादर और नगर हवेली।

दमन और दीव।

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-रजौरी में भी स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *