25 हजार करोड़ रुपये की हाईग्रेड ड्रग्स जब्त, 1 पाकिस्तानी गिरफ्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और भारतीय नौसेना को एंटी-ड्रग्स ऑपरेशन में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत हुए ज्वाइंट कार्रवाई में शनिवार को 2525 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है. पकड़ा गया ड्रग्स हाई-प्युरिटी वाला मेथामफेटामाइन है. इसकी मार्केट वैल्यू 25 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि ड्रग्स को एक-एक किलो के पैकेट्स बनाकर 134 बोरियों में रखकर स्मगल किया जा रहा था. इतनी बड़ी मात्रा में पकड़े गए ड्रग्स की गिनती और आंकलन करने में 24 घंटे से अधिक समय अधिकारियों को लगे.
एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक भी हुआ है अरेस्ट
ड्रग्स की खेप के साथ एक पाकिस्तानी संदिग्ध नागरिक को भी अरेस्ट किया गया है. हिरासत में लेकर पहले एनसीबी और नेवी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. सोमवार शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया. डिप्टी जनरल मैनेजर (आपरेशंस) संजय कुमार सिंह ने बताया कि कीमत के हिसाब से यह अबतक की सबसे बड़ी जब्ती है. हाई-प्युरिटी वाले इस ड्रग्स की कीमत 25 हजार करोड़ रुपये के आसपास है.
ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत 4 हजार किलो से अधिक ड्रग्स जब्त
संजय कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन समुद्रगुप्त पिछले साल फरवरी 2022 में शुरू किया गया था. इस ऑपरेशन के हिस्से के तहत टीम ने लगभग 4,000 किलोग्राम विभिन्न ड्रग्स जब्त किए हैं. समुद्रगुप्त नामक ऑपरेशन की प्रारंभिक सफलता फरवरी 2022 के महीने में हासिल की गई थी जब एनसीबी और भारतीय नौसेना की एक संयुक्त टीम ने 529 किलोग्राम हशीश, 221 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 13 किलोग्राम हेरोइन समुद्र तट से दूर गहरे समुद्र में जब्त की थी. यह ड्रग्स गुजरात में बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से मंगाए गए थे.