Crime News: कैलिफोर्निया के स्कूल में गोलाबारी से 2 छात्र घायल, हमलावर ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में एक छोटे से धार्मिक के-8 स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी में दो बच्चे घायल हो गए हैं. इसके अलावा हमलावर ने भी संदिग्ध हालात में खुद को गोली मार ली है. इस घटना की जानकारी शेरिफ अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि हमलावर की मौत हो गई है.
बच्चों के हालात के बारे में अभी तक पता नहीं चला है. ये गोलीबारी बुधवार दोपहर को फेदर रिवर स्कूल ऑफ सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट्स में हुई थी. यह पालेर्मो में एक निजी, के-8 स्कूल है. ये सैक्रामेंटो से लगभग 65 मील (104 किमी) उत्तर में 5,500 लोगों का समुदाय है.
बट काउंटी के शेरिफ कोरी एल. होनिया ने कहा कि 911 कॉल में बताया गया कि कैंपस में एक व्यक्ति ने छात्रों पर गोलियां चलाईं हैं. शूटर का स्कूल से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने आगे जानकारी कहा कि मकसद का तुरंत पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
घायल छात्रों को लेकर जानकारी देते हुए बट काउंटी के शेरिफ कोरी एल. होनिया ने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने हालांकि छात्रों के मौजूदा हालात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने छात्रों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए ओरोविले चर्च ऑफ नाजरीन भेज दिया है. स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह स्कूल 1965 से खुला है और इसमें तीन दर्जन से भी कम बच्चे पढ़ते हैं.
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर लगातार बढ़ रहा है. 2023 में अमेरिका में सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की 647 घटनाएं हुई थीं. इनमें करीब 45 लोग मारे गए थे. देश में में हर माह फायरिंग की औसत 53 घटनाएं होती हैं.