10 लाख की रंगदारी लेने आए बदमाशों ने मां-बच्ची को बनाया बंधक, मासूम के गले पर रखा चाकू
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी इलाके के एक मकान में 10 लाख की रंगदारी वसूलने पहुंचे बदमाशों ने एक छोटी बच्ची और उसकी मां को बंधक बना लिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच और पुलिस की ओर से पूरे मकान को घेर लिया गया।
छोटी बच्ची और मां को बंधक बनाने का वीडियो भी सामने आया है। बदमाशों ने बच्ची के गले पर चाकू रखकर बंधक बनाया था। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और आला अधिकारियों ने बच्ची का सफल रेस्क्यू कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी होते खुद मौके पर एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सहित कई थानों की पुलिस पहुंची।
वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने मां-बच्ची को बदमाशो के चंगुल से मुक्त कराया। एनटीपीसी के इंजिनियर के घर 10 लाख की रंगदारी लेने बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने इंजीनियर परिवार को धमकी के लिए दो साल की बच्ची के गले पर चाकू लगाया था। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लेकर निकली है। बच्ची को बचाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।