सड़क हादसे में ढाई माह की गर्भवती महिला की मौत
मोहाली – खरड़ लंडरा रोड पर बिना इंडिकेशन के रात के समय अंधेरे में खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान मनप्रीत कौर के तौर पर हुई है पुलिस जांच में सामने आया कि मनप्रीत ढाई माह की गर्भवती थी। पुलिस ने जांच के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए सुहाना थाने से जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि रात के समय फेस-11 निवासी लखविंदर सिंह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ कार में सवार होकर छपरचिड़ी जाने के लिए निकला था। वह अभी खरड़ लंडरा रोड पर पहुचा था रात के समय अंधेरे में सड़क पर एक ट्रक खड़ा था जिसने कोई इंडिकेशन भी नहीं दिया हुआ था ऐसे में ट्रक के पीछे रखे गए पत्थर परलखविंदर की कार का टायर चढ़ गया। जिसके कारण कार का टायर फट कर कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा टकराई इस हादसे में लखविंदर और उसकी पत्नी मनप्रीत घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए फेस स्थित-9 सेल्वी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मनप्रीत को मृत घोषित कर दिया पुलिस जांच के दौरान सामने आकर मनप्रीत ढाई माह की गर्भवती थी और वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे पुलिस ने जांच के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।