विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो द्वारा लाखों रुपए की ठगी , मामला दर्ज
पंजाब में जैसे-जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) के मामले ही सामने आते रहते है। पंजाब में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेंटो द्वारा लाखों रुपए लूट लिए जाते है।
ऐसा ही एक मामला बठिंडा से सामने आ रहा है। यहां कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की एजेंटो द्वारा ठगी की गयी है। इस मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुखप्रीत सिंह निवासी महिमा सरजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कनाडा जाने के लिए आरोपी अमनदीप कौर निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर और नकुल कुमार निवासी लाल सिंह नगर को आवेदन दिया था। वीजा लगवाने के लिए उन्होंने 12,99,990 रुपए का भुगतान किया था।
कुछ समय बाद आरोपियों ने उन्हें कनाडा का वीजा थमा दिया। जब उन्होंने वीजा की जांच कराई तो वह फर्जी निकला। वहीं दूसरी तरफ जगमोहन सिंह निवासी जोगानंद ने इसी थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने आरोपी रविंदरजीत सिंह निवासी बड़ू साहिब को कनाडा का वीजा दिलाने के लिए फ्लाई एब्रॉड सेंटर में आवेदन किया था।
उसने वीजा पाने के लिए 13,40,000 रुपए का भुगतान किया, जिसकी आरोपी ने उसे रसीदें दीं। जब उनके द्वारा जांच की गई तो उक्त रसीदें फर्जी थीं। इस तरह आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।