लोकसभा चुनाव से पहले संजय दत्त ने पॉलिटिक्स जॉइन करने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बताया सच

0
Share

 

बॉलीवुड के खलनायक यानि एक्टर संजय दत्त कुछ समय से बतौर मेन लीड फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह फिल्मों में विलेन के किरदार या कैमियो रोल में नजर आते रहते हैं। हाल ही में उनके राजनीति में आने की खबरें सुर्खियों में काफी तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह पॉलिटिक्स में एंट्री ले सकते हैं और हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अब इन खबरों पर संजय दत्त ने खुद रिएक्शन दे दिया है।

राजनीति में आने की खबरों को बताया अफवाह
अभिनेता ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और लोगों को सच्चाई बता दी है। उन्होंने राजनीति में आने की खबरों को खारिज कर दिया है और साफ तौर पर कहा है कि वह पॉलिटिक्स जॉइन नहीं कर रहे हैं। बीते दिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अभिनेता संजय दत्त हरियाणा की यमुनानगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के खिलाफ लड़ सकते हैं। लेकिन अब एक्टर खुद इन बातों पर स्पष्टिकरण दे दिया है और इन खबरों को अफवाह बताया है।

उन्होंने 8 अप्रैल, सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबरों को नकारते हुए लिखा- “मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं खुद इसकी घोषणा करने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। मेरे बारे में अब तक जो भी खबरों चल रही हैं कृपया उनपर विश्वास न करें।”

आपको बता दें कि संजय दत्त के परिवार का इतिहास राजनीति से जुड़ा रहा है। एक्टर के पिता व दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में मुंबई से सांसद और मंत्री रह चुके हैं। इसके संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं। संजय दत्त का हरियाणा से खास कनेक्शन रहा है। इस क्षेत्र उनका पैतृक संबंध रहा है। वहीं हरियाणा की करनाल सीट पर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक मजबूत दावेदार उतारना चाहती है और इसी यही वजह है कि संजय दत्त का नाम इन दिनों राजनीति को लेकर चर्चा में बना हुआ है।

About The Author

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *