रांची में कार चालक से मारपीट, बरातियों को पीटा, 05 की मौत, 30 से अधिक घायल
रांची
झारखंड की राजधानी रांची के पास इस खुशहाल शादी में मातम पसर गया. सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे एक अनियंत्रित कार चालक ने बालिका गृह के बाहर खड़े बरातियों को कुचल दिया. इनमें पांच बरातियों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
यह दर्दनाक घटना ओरमांझी थाना क्षेत्र के सिकिदिरी-ओरमांझी मार्ग पर सांडी चौक के पास हुई. इस टॉर्चर से सड़क पर मौत का कारण बन रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर पीड़ित हालत गंभीर बताई जा रही है। यह बारात अंगरा थाना क्षेत्र के लुपुंग जारा गांव से सांडी कार्तिक महतो के शवदाह गृह पहुंची. मृतकों में तीन की पहचान महेश महतो, बालेश्वर महतो और शंकर महतो के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।