महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म
मुख्यमंत्री ने दिए निलंबन के आदेश, महिला आयोग ने भी जारी किया जल्द गिरफ्तारी का नोटिस
नई दिल्ली, 21 अगस्त
महिला एवं बाल विकास विभाग (DCW) में तैनात एक अधिकारी की काली करतूत सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर एक नाबालिग लड़की से कई महीनों से रेप कर रहा था. लड़की गर्भवती है
इसके बाद उसकी पत्नी ने लड़की का गर्भपात करा दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है और मुख्य सचिव से शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है.
आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.