मखाना की खेती पर सरकार दे रही है लाखों कमाने का मौका

0

सेहत का खजाना मखाना कमाई का बहुत अच्छा जरिया है. मखना की मांग देश ही नहीं, विदेशों में भी है. मखाना का उत्पादन ज्यादातर बिहार में होता है. बिहार के मिथिला मखना को जीआई टैग (GI) भी मिला चुका है.

किसान भाइयों की आय बढ़ाने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) मखाना विकास योजना (Makhana Vikas Yojana) चला रही है. इसके तहत मखाना की खेती के साथ स्टोरेज हाउस पर किसानों को 75 फीसदी तक सब्सिडी भी दे रही है

 

 

बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा, मखाना के उत्पादन व उत्पादकता के साथ-साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मखाना विकास योजना (2023-2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

बिहार सरकार ने मखाना की खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है. बिहार के किसान मखाना की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. मखना विकास योजना के तहत किसानों को 75 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी.

 

उद्यान निदेशालय के मुताबिक, मखना के उन्नत प्रजाति- स्वर्ण वैदेही और सबौर मखाना-1 का बीज उत्पादन पर 75 फीसदी सहायतानुदान का प्रावधान है

 

इसकी यूनिट कॉस्ट 97 हजार रुपये है. इस पर किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. पूर्णिया, दरभंगा, मधेपुरा और किशनगंज के किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं

 

मखाना का नया क्षेत्र विस्तार

इसके तहत खेत में मखाना की खेती (Makhana Cultivation) करने पर किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. इसकी यूनिट कॉस्ट 97 हजार रुपये है

 

कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया के किसान इसका फायदा ले सकते हैं

बिहार सरकार मखाना भंडार गृह स्थापित करने पर भी 75 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. मखाना स्टोरेज हाउस का लागत मूल्य 10 लाख रुपये है,

जिस पर 75 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा के किसान फायदा उठा सकते हैं

बीज वितरण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार किसानों को 5400 रुपये प्रति हेक्टेयर बीज मूल्य पर 75 फीसदी सब्सिडी देगी. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया के किसान इसका फायदा ले सकते हैं

 

यहां करें आवेदन

किसान योजना का फायदा लेने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध ‘मखाना विकास योजना’ के ‘आवेदन करें’ लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल भरते हुए आवेदन कर सकते हैं.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर