पार्किंग घोटाले का मास्टरमाइंड निकाला भाजपाई, बात हुई सच:- बादल
रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़।
जिस प्रकार आज मीडिया के माध्यम से खबरों में खुलासा हुआ कि पार्किंग घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपाई है उस पर आम आदमी पार्टी के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह बादल ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचार की जननी ही बीजेपी है इनकी कथनी करनी जमीं आसमान का फर्क है आम आदमी पार्टी शुरू से ही कहती आई है कि पार्किंग घोटाले में भाजपा नेताओं का हाथ हो सकता है जो आज साबित हो गया है।
इस से बचने के लिए देर बाद संजय शर्मा की गिरफ्तारी का खुलासा करना, पूरे हाउस की मांग के बाबजूद पार्किंग घोटाले में रिपोर्ट ना पेश करने के बाद हाउस को डेफर करना, पार्किंग घोटाले पर बनी सर्वदलीय कमेटी में आई वाश वाली रिपोर्ट दिखाना, आम आदमी पार्टी के पार्षदों की पार्किंग घोटाले पर स्पेशल हाउस की मीटिंग की मांग को दरकिनार करना व अचानक ऑफिसर का तबादला इन सभी बातों से साबित होता है दाल में कुछ काला भाजपा के ओर नेताओं का भी हाथ हो सकता है तभी आम आदमी पार्टी सीबीआई की इंक्वायरी की मांग कर रही थी इस महीने हाउस की मीटिंग ना रखना भी कहीं ना कही अन्य आरोपियों को बचाने का कारण हो सकता है। अब पुलिस कितनी गहनता व ईमानदारी व बिना किसी दवाब से जांच करती है देखने वाली बात होगी। आम आदमी पार्टी सड़क से सदन तक जोर शोर से इस मुद्दे को लेकर जाएगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में इनकी करनी को जन जन तक पहुचायेगी।